Cement storage सीमेंट भंडारण क्या है
सीमेंट को प्रयोग से पूर्व पानी से दूर रखने के प्रक्रम को सीमेंट भंडारण कहते हैं। यदि सीमेंट पाँच प्रतिशत से अधिक पानी सोख ले तो वह बेकार हो जाता है। पानी से बचाने के लिए सीमेंट 2 मी. या अधिक गहरी धानी में रखा जाता है। यदि ऐसा सम्भव नहीं हो और सीमेंट को कट्टों में ही रखना पड़े तो उनको सूखे तख्तों पर एक परत में लम्बाई में व दूसरी परत में चौड़ाई में बिल्कुल पास-पास सटा कर रखा जाता है जिससे उनके बीच वायु प्रवेश न कर सके और अन्त में सबसे ऊपर वाली परत को पॉलीथीन या टारपॉलीन की चादर से ढक देना चाहिए। फिर भी भंडारण से सीमेंट की सामर्थ्य 3 महीने में 20 प्रतिशत, 6 महीने में 30 प्रतिशत, वर्ष में 40 प्रतिशत व 2 वर्ष में 50 प्रतिशत घट जाती है।