Centering and shuttering ढूला बनाना क्या है
किसी डाट, लिन्टल, छत अथवा धरन की चिनाई/कंक्रीट/प्रबलित कंक्रीट को जमने तक यथास्थान, वांछित आकार में आबद्ध रखने के लिए लकड़ी के तख्तों अथवा लोहे की प्लेटों से केन्द्रण व तख्ता बन्दी करके अस्थाई फरमों का निर्माण जिसकी कंक्रीट आदि के जमने के पश्चात् खोल दिया जाता है।