Chestnut soil चैस्टनट मृदा क्या है
मृदा का एक क्षेत्रीय समूह जिसकी सतह का रंग गहरा भूरा होता है और जिसका रंग नीचे की तरह धीरे धीरे हल्का होता जाता है और अन्त में चूने का एक संस्तरा होता है। यह अर्द्ध आद्र से अर्द्ध शुष्क और शीतोशष्ण से ठंडी जलवायु तक में छोटी और लंबी घास के नीचे विकसित होती है।