Coarse aggregate स्थूल समुच्चय/मोटा मिलावा क्या है
स्थूल समुच्चय प्रायः ईंट या पत्थर के टुकडे होते हैं। इसकी माप कार्य की प्रकृति पर निर्भर करती है। साधारणतः इसकी माप 20 मि.मी. से 80 मि. मी. तक होती है। कंक्रीट के आयतन का अधिकांश भाग स्थूल समुच्चय द्वारा ही उपलब्ध होता है।