Corbel टोड़ा क्या है
यदि दीवार की मोटाई इसके ऊपर आने वाली धरन या पट्टियों के लिये पर्याप्त न हो तो दीवार के भीतर की तरह ईंट व पत्थर के टुकड़ों की चिनाई के रद्दे निकाल दिए जाते हैं जिससे धरन व पट्टी की परत कम हो जाती है और दीवार की चौड़ाई भी बढ़ जाती है। भीतर की तरफ बाहर निकले रद्दे को ही टोड़ा कहा जाता है।