Covered area आच्छादित क्षत्र क्या है
कुर्सी तल के ऊपर इमारत से ढका भू-क्षेत्र जिसमें निम्नलिखित मदों में ढके क्षेत्र सम्मिलित हैं :- (क) बगीच, शैलोद्यान, कुआ, और कुओं की संरचनाएँ, पौधा रोपण क्यारियाँ जलाशय तैरने का कुंड (ऊपर से खुला हुआ) पेड के चारों ओर बना चबूतरा, जल कुंड, पगैआरा, बेंच, ऊपर से खुला व चारों ओर से दीवार से न घिरा हुआ चबूतरा इत्यादि। (ख) अपवाह पुलिया, वाहिनी, ग्राही गर्त, कुडिका पाश, कक्ष, नाली इत्यादि। (ग) अहाते की दीवार, फाटक, अमंजिला पोर्च या ड्योढ़ी, अनाच्छादित सोपान, छज्जे आदि के नीचे का क्षेत्र इत्यादि।