Elevation उद्विक्षेप क्या है
1. जिस पैमाने पर अनुविक्षेप बनाया गया हो, उसी पैमाने पर किसी संरचना का, सामने, पीछे या बाजू के उर्ध्वाधर अनुविक्षेप का ज्यामितिय प्रक्षेप जिसमें दरवाजे, खिड़की व अन्य बहिर्वेशनों को यथा स्थान दिखाया गया हो और जिससे उस संरचना के रूप का आभास हो। 2. किसी वस्तु का उर्ध्वाधर दृश्य (उर्ध्वाधर पर प्रक्षेप)।