Facing bond पार्श्व चाल क्या है
इसमें कई स्टैचर रद्दों के बाद एक हैडर रद्दा आता है। यह चाल तब प्रयोग की जाती है जब पीठ और पार्श्व की ईंटों की मोटाई भिन्न हो। स्टैचर रद्दों की पूरी ऊँचाई पतली ईंटों की मोटाई से पूरी-पूरी कट जानी चाहिये। उदाहरणार्थ, यदि पार्श्व ईंटों की मोटाई 4 सें. मी. है और पीठ ईंटों की 3 सें. मी. है तो पार्श्व ईंटों के तीन रद्दों का और पीठ ईंटों के चार रद्दों का प्रयोग करना चाहिये।