इंडियन स्टेंडर्ड टाइम और ग्रीनविच मीन टाइम में कितने समयका अंतर है
5 घंटे 30 मिनट - भारत के मानक समय और ग्रीन विच मीन टाइम के बीच 5 घंटे 30 मिनट का अंतर है । भारत का मानक समय साढ़े 82 डिग्री पूर्वी देशांतर पर आधारित है जोकि इलाहाबाद(नैनी), मिर्जापुर के समीप स्थित है। • साढ़े 82 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा भारत के पांच राज्योंप उ.प्र., मध्यन प्रदेश, छत्तीरसगढ़, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश से होकर गुजरती है ।