जब ध्वनि के स्रोत और श्रोता के बीच आपेक्षिक गति होती है। तब श्रोता को ध्वनि की आवृत्ति बदलती हुई प्रतीत होती है यानि बीच की दूरी बढ़ने पर आवृत्ति घटती व बीच की दूरी घटने पर आवृत्ति बढ़ती हुई प्रतीत होती है। (उदाहरण कार का हॉर्न व मनुष्य) इसे कौनसा प्रभाव कहते हैं?
डॉप्लर प्रभाव