कानों कान खबर न होना मुहावरे का क्या अर्थ (मतलब) है
ज़रा भी खबर न होना। देखो, मैं यह पत्र लिख रहा हूँ, इसकी किसी को कानों कान खबर न हो।
प्रसिद्ध सूर्य मंदिर कहा स्थित है ?हमारा राष्ट्रीय पंचांग कौनसा हैभारत में क्राउन के शासन की घोषणा लॉर्ड केनिंग ने नबम्बर 1858 में कहाँ के दरबार में की थी?एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैस युक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है। यह अज्ञात गैस है ?पोखरन में अणु विस्फोटन कब हुआ था