Laterite लैटेराइट क्या है
यह भूरे लाल रंग की एक कायांतरी मृण्मय शैल है जो कि एक बलुई मृत्तिकाश्म है जिसमें आयरन ऑक्साइड प्रतिशतता अधिक होती है। प्रयोग से पहले इसका संशोधन आवश्यक है। यह निर्माण कार्य में ऐसे स्थानों पर उपयुक्त है जहाँ इस पर जल क्रियाशील होऔर भार अत्यधिक हो। इसको भवन निर्माण व सड़क की गिट्टी आदि बनाने के लिेए भी प्रयोग किया जाता है।