National harbour council राष्ट्रीय पोताश्रय परिषद क्या है
पत्तनों से संबंधित आम समस्याओं पर विचार-विमर्श के लिए सन् 1950 में केन्द्रीय व राज्य सरकारों, मुख्य पत्तन अधिकारियों और व्यापार, उद्योग व श्रमिक वर्ग के गैर-सरकारी प्रतिनिधियों से बना प्रधान मंच जिसको मुख्य कार्य लघु पत्तनों को विशेष रूप से विचार में रखते हुए पत्तनों के संमन्वित विकास पर केन्द्रीय व राज्य सरकारों को परामर्श देना है।