Raking bond तिरछी चाल क्या है
दीवारें जिनकी चौड़ाई दो ईंट या इससे कम होती हैं वह अनुदैर्ध्य सामर्थ्य में क्षीण होती है क्योंकि इनमें अनुप्रस्थ सामर्थ्य बढ़ाने के लिए मध्य में हैडर ईंटों का प्रयोग किया जाता है, अतः सामर्थ्य बढ़ाने के लिए दीवार में सामने और पिछली ईंटों के बीच की ईंट कुछ कोण पर लगाई जाती हैं।