Sampling error प्रतिचयन त्रुटि क्या है
किसी समष्टिमान तथा उसके यादृच्छिक प्रतिदर्श से प्राप्त आकलन का अंतरांश जो केवल एक प्रतिचयित प्रेक्षित मान के कारण होता है। यह अंतरांश सदोष चयन, पूर्व ग्रह युक्त अनुक्रिया या आक्कलन से उत्पन्न त्रुटियों, प्रेक्षण तथा अभिलेखन त्रुटियों आदि से भिन्न है। एक ही साइज के सभी संभव प्रतिदर्शों में प्रतिचयन की त्रुटियों की समग्रता से प्रतिदर्शज का प्रतिचयन वितरण उत्पन्न होता है जिसका प्रयोग मूल मानों के आक्कलन के लिये किया जाता है।