Sierozem सीरोजेम क्या है
मृदाओं का एक क्षेत्रीय समूह जिसके पृष्ठ का रंग भूरा धूसर होता है और जिसका रंग नीचे की ओर धीरे-धीरे हल्का होता जाता है और अन्त में कार्बोनेट की परत होती है या कभी-कभी कठोर स्तर होता है। या शीतोष्ण से ठंडी और शुष्क जलवायु में मिश्रित झाड़ी वनस्पति के नीचे विकसित होती है।