Squared coursed rubble masonry चौकोर रद्देदार ढोका चिनाई क्या है
जैसे पत्थर बेरद्देदार ढोका चिनाई में होते हैं वैसे ही इसमें प्रयोग किये जाते हैं परन्तु इसमें अन्तर यह है कि इसमें एक सी ऊँचाई के पत्थरों को अलग-अलग चुनकर एकत्रित कर लिया जाता है। भिन्न-भिन्न रद्दों की ऊँचाई भिन्न-भिन्न रहती है लेकिन एक ही रद्दे के सब पत्थरों की चिनाई एक समान रहती है।